Monday, 10 February 2020

नाम चेहरे कुछ पुराने, याद आते हैं बहुत,
आजभी किस्से पुराने, फिर हँसाते हैं बहुत,
बढते-बढते हम जो अब एक दूसरे से दूर हैं,
प्लान मिलने का हमेशा, हम बनाते हैंं बहुत।।

चाय सिगरेट इश्क फिल्में, की पढाई भी बहुत,
मार खाई साथ भी और, की पिटाई भी बहुत,
कोचिंगों के उन दिनों मे, साथ चलकर साथ मे,
साईकिलों पे जिंदगी, हमनें चलाई भी बहुत।।

#पुरानेदोस्त
-- कृपाल