Friday, 16 November 2018

मेरी शायरी में मिसालों की बातें...

ख्यालों से गहरी ख्यालों की बातें,
सवालों से भारी सवालों की बातें,
तुम्ही से शुरू हैं तुम्ही पे खत्म हैं,
मेरी शायरी में मिसालों की बातें।।

हूँ मीलों की सालों की दूरी पे जिनसें,
मै हररोज मिलता हूँ सपनों मे उनसें,
वो हर याद की आग फिर से जलाके,
वो कहते हैं फिरसे जलालो ये रातें।।

न कुछ बाअद तेरे न कुछ तेरे पहले,
मेरा दिल उन्हीं चार गलियों मे टहले,
हमें इन से बाहर का रस्ता दिखाओ,
कोई दिल से मेरे निकालों ये बातें।।

No comments:

Post a Comment