Friday, 13 December 2024

चलते रहने का नाम जीवन है

 

जीत या हार कुछ नहीं होती

लड़ते रहने का नाम जीवन है

मंजिले तो बस एक बहाना है

चलते रहने का नाम जीवन है


यह सजा भी है यह मजा भी है

चुनते रहने का नाम जीवन है

मिल के हरेक दिल से महफ़िल में

मिलते रहने का नाम जीवन है


पार की चाह धार में रहकर

बहते रहने का नाम जीवन है

दोस्ती दुश्मनी के सांचों में 

ढलते रहने का नाम जीवन है

Wednesday, 11 December 2024

धोखा

 तेरे धोखे की शक्ल में जो मिली, तमाम उम्र की सजा है मेरी,

मेरे मरने की खबर हो तुझे मुझसे पहले, बस तुझे इतनी बद्दुआ है मेरी

जहर अब दवा है, दवा अब जहर है

 यूँ धोखे का मुझपर हुआ कुछ असर है

जहर अब दवा है, दवा अब जहर है

मुझे जिसने मारा, उसी ने बचाया, 

ये अहसान उसका या उसका कहर है

दूर कुछ पल भी रह नहीं सकते


शब्द सबकुछ तो कह नहीं सकते

खोल हर दिल की तह नहीं सकते

भावनाओं के ज्वार भाटों में

संतुलन में तो रह नहीं सकते


साथ कुछ दिन या कुछ जनम का हो

दूर कुछ पल भी रह नहीं सकते

कल जो होगा देखा जायेगा

कल की हम आज कह नहीं सकते

Tuesday, 27 February 2024

जिंदगी


जिंदगी कितनी कठिन है, जिंदगी कितनी सरल है

गौर से देखो तो मुश्किल, गौर से देखो तो हल है


हारने की जिंदगी मे जीत सी ही भूमिका है
हार हो या जीत हो बस, जिंदगी का एक पल है

रोज लड़कर रोज थकना, रोज थककर रोज लड़ना
लड़ते लड़ते जो मिला वो, जिंदगी का भागफल है

मोड़ पर एक खत्म होकर, दूसरे पर फिर शुरू हो
आज चाहे खत्म हो पर, कल नया एक और कल है

मंजिले हो एक चाहे, मंजिले चाहे अलग हो,
रास्तों मे हमसफ़र का साथ होना एक बल है

 कृपाल😎