जीत या हार कुछ नहीं होती
लड़ते रहने का नाम जीवन है
मंजिले तो बस एक बहाना है
चलते रहने का नाम जीवन है
यह सजा भी है यह मजा भी है
चुनते रहने का नाम जीवन है
मिल के हरेक दिल से महफ़िल में
मिलते रहने का नाम जीवन है
पार की चाह धार में रहकर
बहते रहने का नाम जीवन है
दोस्ती दुश्मनी के सांचों में
ढलते रहने का नाम जीवन है
No comments:
Post a Comment