Friday, 13 December 2024

चलते रहने का नाम जीवन है

 

जीत या हार कुछ नहीं होती

लड़ते रहने का नाम जीवन है

मंजिले तो बस एक बहाना है

चलते रहने का नाम जीवन है


यह सजा भी है यह मजा भी है

चुनते रहने का नाम जीवन है

मिल के हरेक दिल से महफ़िल में

मिलते रहने का नाम जीवन है


पार की चाह धार में रहकर

बहते रहने का नाम जीवन है

दोस्ती दुश्मनी के सांचों में 

ढलते रहने का नाम जीवन है

No comments:

Post a Comment