Thursday 4 April 2019

सफर

छोड़कर घर सफर में जो निकले सभी,
जीते हैं पर नहीं जिंदगी को जिया,
खुद को किश्तों में हम यूँ दफन कर रहे,
खा रहा हो अंधेरा ज्यों जलता दिया ।

रोज बढ़ते हैं हम खुद को खोते हुए,
ख्वाब आते नहीं हम को सोते हुए,
रोज कोयले के जैसे जलाते हैं हम,
जिंदगी ने जो चंदन था हमको दिया ।

नाम दुनियाँ को अपना बताते रहे,
अपनी दुनियाँ मगर भूल जाते रहे,
जिनके होने से तस्वीर में जान थी,
उनका तस्वीर में साथ क्यों ना दिया ।

जीतने की हवस मैं रहे हारते,
दौड़ने को सफलता रहे मानते,
भेड़ की भीड़ मे भेड़ ही रह गए,
खुद नहीं खुद को बनने का मौका दिया।


--कृपाल😎

No comments:

Post a Comment